जब खुद के होटल में पहुंच गए थे नाश्ता करने, कर्मचारी भी नहीं पहचान पाए थे।

उद्योगपति रतन टाटा का जीवन बेहद सादगी भरा रहा है।

वे अपने होटल में अपनी पहचान बताए बिना ही रुकते थे ।

एकबार न्यूयार्क में वे अपने ही होटल में बगैर बताए नाश्ता करने पहुंच गए थे।

नाश्ता करने के बाद वे खुद से बिल नाश्ता का बिल चुकाए।

जब कर्मचारियों ने बिल पर उनका नाम देखा तो सभी हैरान रह गए थे