VIVO T3x 5G LAUNCH DATE- भारतीय बाजार में शानदार सफलता के बाद वीवो अपने T- सीरीज का नया बजट फ़ोन VIVO T3x 5G 17 अप्रैल 2024 को लांच कर रहा है जो कि कम बजट में एक शानदार फ़ोन हो सकता है ।
भारत में 5G नेटवर्क के विस्तार को देखते हुए स्मार्टफोन कंपनियां भी नए नए 5G फोन लांच कर रही है जिसमे वीवो सबसे आगे निकल रही है , आईये VIVO T3x 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
VIVO T3x 5G SPECIFICATIONS
वीवो का यह स्मार्टफोन VIVO T3x 5G भारत में 17 अप्रैल को Flipkart पर लांच हो रहा है , जो कि VIVO T2x 5G का अगला वर्जन है । इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट होगा।
इस फ़ोन के बैक कैमरे का डिजाइन गोल में दिया गया है । यह फ़ोन 6000mah कि बैटरी और 44w वायर्ड चार्जिंग के साथ आएगा।
डिस्प्ले (Display )
वीवो T3x 5G मे डिस्प्ले की बात करें तो इसके डिस्प्ले का Size 6.72 इंच FDH+ 120 Hz का है.यह काफ़ी बड़ा डिस्प्ले होने वाला है.
Processor
इस फ़ोन का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेनरेसन के 1 चिपसेट से लैस होगा जिसे एड्रेनो जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।
Camera
वीवो T3x 5G का Main कैमरा 50 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा। जबकि Vivo T3x 5G के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Storage
इस फ़ोन के स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 8 जीबी तक का रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 1TB तक माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता हैं ।
आईये जानते है इसके FULL SPECIFICATIONS के बारे मे
KEY SPECS | Details |
Display | 6.72 inches |
Rear Camera | 50mp and 2mp |
Front Camera | 8mp |
Processor | Qualcomm’s Snapdragon 6 Gen 1 SoC |
Ram | 6GB, 8GB |
Rom | 128GB |
Network | 2G, 3G, 4G,5G |
Cable type | C-type Cable with 44W charging |
Battery | 6000Mah |
यह भी पढ़े – POCO C61 PRICE IN INDIA : POCO गरीबो के लिए ला रहा हैं बाजार मे दमदार फ़ोन
VIVO T3x 5G PRICE IN INDIA
Vivo का यह स्मार्टफोन मात्र 15000 रूपये मे flipcart पर मील रहा है. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 15000 और 8GB और 128GB स्टोरेज की कीमत 17000 है.कार्ड ऑफर के जरिये आपलोग इसे आपलोग और भी कम कीमत मे खरीद सकते हैं.