Samsung Galaxy A55 5G & Galaxy A35 5G PRICE IN INDIA

सैमसंग ने हल ही में SAMSUNG GALAXY A55 5G और  SAMSUNG GALAXY A35 5G लेकिन कम्पनी ने  इसके  कीमत का खुलासा नहीं किया था।  अब कम्पनी ने इन दोनों ही 5G फोन्स के कीमत की और उपलब्धता की जानकारी शेयर की है

SAMSUNG GALAXY A55 5G price,SAMSUNG GALAXY A35 5G price in india

नए GALAXY A SERIES SMARTPHONE  में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला  ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। तो आईये जानते हैं इन दोनों नए GALAXY A SERIES SMARTPHONES के बारे में विस्तार से। 

Samsung Galaxy A55 5G Specifications

Samsung Galaxy A55 5G में 6.6 इंच की फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले  दिया गया है, जबकि इसका रेजोल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स तक दिया गया है। SAMSUNG Galaxy A सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy A55 5G में Octa-core Exynos 1480 chipset का प्रोसेसर दिया गया है।Samsung Galaxy A55 5G ANDRIOD 14 पर बेस्ड ONE UI 6.1 पर चलता है। SAMSUNG ने इस फोन में  4 जनरेशन के एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलने की बात की है। 

यह भी पढ़े :- Flipkart UPI Bypass : क्या है और काम कैसे करता है ?

FeaturesSpecification
DISPLAY6.6-inch FHD+ with 1080×2340 pixel resolution, 120Hz refresh rate,
Corning Gorilla Glass Victus+ protection
CAMERA50MP(OIS) main camera (f/1.8), 12MP ultra- wide angle camera (f/2.2),
5MP macro sensor (f/2.4)
SELFIE CAMERA32MP
PROCESSOROcta-core Exynos 1480 chipset
RAM/ROM8gb+128gb,8gb+256gb,12gb+256gb
expandable up to 1TB via microSD card
SENSORIn-display fingerprint sensor
BATTERY5000 mAh with 25W fast charging support
NETWORK TYPE2G,3G,4G,5G
Operating SystemAndroid 14 with Samsung One UI 6.1
Samsung Galaxy A55 5G Specifications

Samsung Galaxy A55 5G PRICE IN INDIA

Samsung Galaxy A55 5G तीन वेरिएंट के साथ आता है। पहला 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दूसरा 8GB RAM और 256GB स्टोरेज  जबकि तीसरा 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ।यह स्मार्टफ़ोन तीन रंग  Awesome Lilac, Awesome Iceblue और Awesome Navy में मार्किट में लाया गया है। इसके कीमत की बात करे तो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला फ़ोन 39,999 वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले की कीमत 42,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले की कीमत 45,999 रुपये है।

Samsung Galaxy A35 5G Specifications

Galaxy A35 5G 6.6 इंच की फुल-एचडी और सुपर AMOLED डिस्प्ले है, इस फ़ोन का रेजोल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है जबकि रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स तक है। Samsung Galaxy A35 5G में 5nm Exynos 1380 का प्रोसेसर दिया गया है। इनमें 256GB तक स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Samsung Galaxy A35 दो वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज और 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मे आता है .

Samsung Galaxy A35 5G Specifications

यह स्मार्टफोन भी A55 कि तरह ही एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ONE UI 6.1 पर चलता है।Galaxy A35 5G में भी Galaxy A55 5G कि तरह ही OIS और ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया है। जबकि इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस फ़ोन की बैटरी 5000mAh की है जो की 25W चार्जर के साथ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है ।

FeaturesSpecification
Display6.6-inch FHD+ with 1080×2340 pixel resolution, 120Hz refresh rate,
Rear Camera50MP(OIS) main camera (f/1.8), 8MP ultra- wide angle camera (f/2.2),
5MP micro sensor (f/2.4)
Selfie Camera13MP
ProcessorOcta-core Exynos 1380 chipset
RAM/ROM8gb+128gb,8gb+256gb,expandable up to 1TB via microSD card
SencorIn-display fingerprint sensor
Battery5000 mAh with 25W fast charging support
Resolution2340*1080 pixels
Operating SystemAndroid 14 with Samsung One UI 6.1
Samsung Galaxy A35 5G Specifications

Samsung Galaxy A35 5G की कीमत

Samsung Galaxy A35 5G भी Galaxy A55 5G की तरह ही तीन रंग Awesome Lilac, Awesome Iceblue और Awesome Navy में उपलब्ध होगा। Samsung Galaxy A35 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपये जबकि 8GB और 256GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है।

ऑफर के साथ ख़रीदे.

यह दोनो स्मार्ट फ़ोन 18 मार्च से online प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे लेकिन आपलोग इसे अभी खरीदना चाहते हैं तो Samsung के आफिसियल वेबसाइट samsung.com पर जाकर खरीद सकते हैं.Samsung इन कार्ड धारको को खास ऑफर भी दे रहा जिसका यूज़ करके आप 3000 रूपये तक के कैशबैक भी पा सकते हैं। Samsung HDFC , वONE CARD और IDFC FIRST BANK CARD से खरीदने पर 3000 का कैशबैक दे रहा है। यदि कैश ना लेकर EMI पर लेना चाहते हैं तो इन कार्ड्स का उपयोग करके NO CAST EMI पर ले सकते हैं। SAMSUNG Galaxy A55 5G के लिए 1,792 रुपये और Galaxy A35 के लिए 1,732 रुपये का EMI शुरू किया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top