Saddam Kassim Net Worth: काल सेंटर की नौकरी छोड़ बने Youtuber आज कमाई 10 लाख महीना

Saddam Kassim Net Worth : आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे एक ऐसे Youtuber और Blogger  के बारे में जिन्होंनेअपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ कर Youtube और Blogging को चुना। आज वह महीने के लाखो रुपये कमा रहे है और दुसरो को भी कमाने का मौका दे रहे है।उनका नाम Saddam Kassim है। और ये Youtuber के साथ साथ एक डिजिटल मार्केटर भी हैं। इनके यूट्यूब चैनल का नाम “Saddam Kassim” है. ये अपने चैनल  के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में लोगों को सिखाते है कि ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाता हैं। 

Saddam Kassim Net Worth

आज हम आपको “Saddam Kassim Net Worth”, इनके INCOME SOURCE ,और इनके इनकम के कितने सोर्स हैं और इन्होने ने इतनी बड़ी सफलता कैसे हासिल की,इन सब की जानकारी देने वाले हैं, तो आईए जानते है विस्तार से।    

कौन है SADDAM KASSIM

सद्दाम कासिम एक यूट्यूब , ब्लॉगर ,वेबसाइट डेवलपर और डिजिटल मार्केटर हैं। ये मध्य प्रदेश के SATNA के रहने वाले हैं। इनका जन्म नजीराबाद के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। सद्दाम कासिम ने अपनी स्कूली पढ़ाई बोनान्जा कान्वेंट स्कुल से पूरी की इसके बाद वे राजीव गांघी से ग्रैजुएशन किया फिर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जाकर MCA की डिग्री हासिल किया। 

digital marketing, web developer, saddam kassim

सद्दाम कासिम नाम का इनका एक यूट्यूब चैनल है जिसपर 4 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है। वे अपने चैनल पर 364 वीडियो उपलोड कर चुकें हैं और उनके चैनल का कुल व्यूज 24 मिलियन से ज्यादा है। इनके INSTAGRAM  पर  366K से ज्यादा फॉलोवर्स है। आज ये सोशल मिडिया पर बहुत ही पॉपुलर हो चुकें हैं। 

नाम विवरण 
नामसद्दाम कासिम 
जन्म1991
जन्म स्थान नजीराबाद ,सतना ,म.प्र.
शिक्षाMCA
पेशाYouTuber, डिजिटल मार्केटर,
वेब डेवलपर 
आय के स्रोतYouTube, ब्लॉगिंग,एफिलिएट मार्केटिंग,
ब्रांड स्पॉन्सरशिप,फ्री लैंसिंग, ऑनलाइन कोर्स। 
चैनल नामSADDAM KASSIM
Websitewebsoftglobal

दूसरों  की भी जिंदगी सवारने में लगे हैं 

web development , freelancing, earn money

सद्दाम कासिम अपने साथ साथ दुसरो की भी जिंदगी सवारने में लगे हैं।  उनका कहना है कि अब हम ऐसी पीढ़ी में आ चुके है कि हमें अपने भविष्य को देखते हुए अपने कौशल में काम करना होगा। उनका लोगो को वर्डप्रेस डेवलमेंट समझाना बहुत ही आसान लगता है। उन्हें वर्डप्रेस डेवलोपमेन्ट ,फ्रीलांसिंग  और एफिलिएट मार्केटिंग में बहुत ही अच्छा विशेषज्ञता हासिल है। 

नौकरी 

पढ़ाई पूरी करने के बाद वे नौकरी की तलाश में लग गए। कैरियर के शुरुआती दिनों में इनको हरियाणा के गुणगांव में कॉल सेंटर में नौकरी मिला ,जहाँ पर ये एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थे।दो सालों तक नौकरी करने के बाद इनका मन नहीं लगा तो इन्होने ने नौकरी छोड़ दिया।  इसके बाद ये अपने कैरियर के लिए एक नयी राह चुनने का फैसला किया। साल 2015 में इन्होने वर्डप्रेस और फ्रीलैंसिंग सीखना शुरू किया वे बताते हैं कि इससे उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी। 

SADDAM KASSIM  Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं। 

सद्दाम कासिम आज के  समय में इतने सफल हो गए हैं कि आज इनके बारे में सब कोई जानना चाहता है। वे अपनी वीडिओज़ में खुद बताते हैं कि हर महीने 7 से 8 लाख आसानी से कमा लेते है.इनके कमाई का मुख्य श्रोत Youtube ,Facebook ,Blogging ,Freelancing ,Instagram और Web Devlopment है।

चैनल्स और वेबसाइट 

सद्दाम कासिम अपना चैनल अपने ही नाम से चलते है। फ़िलहाल इनका यूट्यूब पर अभी एक ही चैनल है।

  • Youtube Chanel –SADDAM KASSIM
  • Instagram – @onlysaddam
  • Websitewebsoftglobal.com
  • Facebook – Saddam Kassim

करियर की शुरुआत

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ये कॉल सेंटर में नौकरी करने लगे वहां पर उनको हर महीने की सैलरी तीस हजार मिलती थी लेकिन दो साल तक नौकरी करने के बाद इनका मन नहीं लगा तो इन्होने नौकरी छोड़ दी। 2015 में सद्दाम ने वर्डप्रेस और फ्री लैंसिंग सीखना शुरू किया और साथ ही यूट्यूब पर आकर अपने एक्सपीरिएंस के साथ दुसरो को सीखने भी लगे। जो ये सीखते थे वही ये दुसरो को यूट्यूब के जरिये फ्री में सिखाने लगे। इनके सिखाने के तरीके से लोग इनसे जुड़ने लगे। इनको 2023 यूट्यूब से सिल्वर प्ले बटन भी मिल चूका है। 

निष्कर्ष

सद्दाम कासिम एक सफल यूट्यूबर और डिजिटल मार्केटर हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से आज यह  मुकाम हासिल किया है।उनकी आय का मुख्य स्रोत यूट्यूब ,ब्लॉगिंग, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एफिलिएट मार्केटिंग,फ्रीलांसिंग ,ऑनलाइन कोर्स , ब्रांड स्पॉन्सरशिप और वेब डेवलोपमेन्ट है। 

उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण यह है कि वे लोगों को डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही आसान भाषा में समझते है। जिससे उनका तरीका लोगों को पसंद आता है। उनके वीडियो लोगों के लिए बहुत उपयोगी हैं,यही कारण है कि उनके चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर हैं।

FAQ


Q1. सद्दाम कासिम  contact number

PHONE-
+91-9555248544
EMAIL ID– saddamkassim@hotmail.com

Q2. सद्दाम कासिम Youtube Income

 सद्दाम कासिम यूट्यूब से लगभग चार से पांच लाख महीना कमा लेते है इसके अलावा उनके बहुत से इनकम सोर्स है। 

Q ३. सद्दाम कासिम की उम्र कितनी है। 

सद्दाम कासिम की उम्र 33 साल है वे २५ साल की उम्र में यूट्यूब पर आये थे। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top