META SMART GLASSES REVIEW IN HINDI

Meta ने Ray Ban के साथ मिलकर एक ऐसा चस्मा लांच किया है जिसके बारे मे आपलोग जानकर हैरान हो जायेंगे. AI से लैस यह दुनिया का पहला स्मार्ट चस्मा है. Ray Ban Meta Smart Glasses मे कई तरह के गजब के फीचर्स मौजूद हैं, तो आइये जानते हैं Ray Ban Meta Smart Glasses के फीचर्स के बारे मे बिस्तार से

META SMART GLASSES REVIEW IN HINDI
image credit:- freepik

ख़ास फीचर्स :-

.Essilorluxottica के साथ मिलकर Meta ने Ray Ban के साथ मिलकर तैयार किया गया नई पीढ़ी का पहला चश्मा है.
 
. इस स्मार्ट चस्मा मे दोनो तरफ Camera लगा हैं.
 
. आप इस चश्मे से facebook और instagram पर live stream कर सकते हैं.
 
. आप इस चश्मा से बात भी कर सकते हैं उसके लिए आपको बोलना हैं “Hey Meta ” और जो पूछना हैं वह पुछ सकते है. 
 

Ray Ban Meta Smart Glass के फीचर्स

मेटा स्मार्ट ग्लास में बेहतर क्वालिटी के डिजाइन किए गए ऑडियो स्पीकर दिए गए हैं जिसकी वजह से कॉल संगीत प्लेबैक और पॉडकास्ट का सुनने के दौरान न्यूनतम ऑडियो अनुभव होता है यहां तक कि शोर शराब वाले इलाकों के साथ-साथ हवा के साथ इसमें ऑडियो का आनंद ले सकते हैं. इसमें 12 मेगापिक्सल का है कैमरा भी दिया गया जिसके साथ LED लाइट भी है मेटा के स्मार्ट ग्लास में डिस्प्ले नहीं दी गई है क्योंकि यह स्मार्ट ग्लास है स्मार्टफोन नही. इसके कैमरा से 3024×4032px का फ़ोटो और 1080 pixel पर 60 सेकंड का वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसका लुक आम चश्मे की तरह ही दिखाई देता है इसका फ्रेम 150 कस्टम का फ्रेम सपोर्ट करता है.

meta smart glasses review
image credit:- META

CAMERA

Ray Ban Meta Smart Glasses के लेंस के बीच में 12 Megapixeles का सेंसर है जिसके साथ LED Light भी है। इस ग्लास से 3024×4032 pixeles पर फोटो और 1080 pixel पर 60 सेकेंड तक के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकेंगे।

Smart Glass से क्लिक किए गए फोटो और वीडियो को किसी अन्य डिवाइस में ट्रांसफर भी किया जा सकेगा। Snapdragon AR1 Gen1 प्रोसेसर के साथ 32 GB स्टोरेज और 4 घंटे की बैटरी लाइफ है। चार्जिंग केस के साथ 32 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी .

Meta AI Integration

META SMART GLASS  में बात करने के लिए  META AI असिस्टेंस भी दिया गया है इस फीचर्स से आपलोग Hey Meta बात भी कहकर  कर सकते हैं .जिससे वाइस कमांड के जरिये सुचना पुनः प्राप्ति नियंत्रण हो जाता है. इसे आपलोग Amazon और ubuy.co.in से खरीद सकते हैं.

Meta के इस चश्मे से चश्मे की दुनियाँ मे क्रांति आ जाएगी और जो लोग चश्मे के शौक़ीन हैं उन्हे नया अनुभव प्राप्त होगा लेकिन इस चश्मे को लेने के लिए आपको जेब से मोटी रकम चुका

Frequently Asked Questions (FAQ)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top