Itel S24 Mobile : Itel मार्केट मे काम कीमत के साथ अच्छा फ़ोन भारतीय बाजार मे लाता रहता हैं. इसबार Itel कुछ अलग लेकर आया है जिसे देखने के बाद आपलोग खुशी से झूम उठेंगे. Itel इसबार रंग बदलने वाला फ़ोन Itel S24 लाया है तो आईये जानते हैं इस फ़ोन के फीचर्स और कीमत के बारे मे.
पिछले साल जून मे कम्पनी ने Itel s23 लांच किया था जिससे कम्पनी को अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था इसलिए इसी को देखते हुए कंपनी ने इस साल इसका अगला वेरिएंट Itel S24 लांच कर दिया हैं लेकिन कम्पनी ने इस फ़ोन मे कस्टमर को रिझाने के लिए कई बदलाओं के साथ पेश किया है. Itel s23 मे वाटरड्राप स्टाइल नॉच था लेकिन Itel S24 मे कम्पनी ने बदलाव करते हुए होल पंच कटआउट कर दिया है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस फ़ोन मे भी रंग बदलने वाले पैनल को भी रखा गया हैं जो कि ग्राहकों को बहुत पसंद आ रहे हैं.
Itel S24 Price in India
Itel S24 को कम्पनी ने जिस रेंज में लॉन्च किया है उसे रेंज में उस रेंज में बाजार में पहले से ही बहुत से दमदार फोन मौजूद है, लेकिन इस फोन में कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं जिससे आप फोन सबसे अलग दिखाई देता है इस स्मार्टफोन का कलर चेंजिंग पैनल सबसे आकर्षक दिखाई देता है।
बात करें Itel s24 के कीमत की तो यह भारत में 10999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। Itel s24 का 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन 9999 मे लांच किया गया है। क्या स्मार्टफोन दो कलर में उपलब्ध है जिनमें डॉन व्हाइट और स्टारी ब्लैक कलर है। यह दोनों ही फोन दिखने में बहुत ही जबरदस्त है। इस फोन की खास बात यह है कि Itel इस फोन में वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट (100 दिनों के भीतर )का वादा भी कर रहा है।
इसे भी पढ़े :VIVO T3x 5G PRICE IN INDIA – वीवो का एक और शानदार स्मार्टफोन लांच
इसे भी पढ़े :Saddam Kassim Net Worth: काल सेंटर की नौकरी छोड़ बने Youtuber आज कमाई 10 लाख महीना
Itel S24 Specifications
इस फोन का सबसे शानदार फीचर कलर चेंजिंग पैनल है जो कि सूरज की रोशनी या मूवी लाइट पड़ने पर व्हाइट से पिंक कलर में बदल जाता है, इतना कम कीमत में इतना जबरदस्त फीचर्स वाकई में यह फोन भारतीय बाजार में धूम मचाने वाला है। इसका पैनल ग्लास फिनिश जैसा दिखता है लेकिन असल में यह पॉलीकार्बोनेट से बना है। इसके वजन की बात करें तो यह 192 ग्राम का है जबकि 8.3 mm मोटाई के साथ यह अपेक्षाकृत कुछ मोटा है लेकिन पतले फ्रेम के ऊपर उभरे हुए डिस्प्ले के कारण यह देखने में पतला लगता है, जिससे यह हाथ में लेने पर ज्यादा भारी नहीं लगता है।
Camera
इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसके बैक कैमरे के डिजाइन सर्कल में दिया गया है जो दिखने में काफी खूबसूरत लगता है। Itel s24 का रियर कैमरा 108 मेगापिक्सल का दिया गया है जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है फ्रंट कैमरा में डिजिटल जूम के साथ ऑटो फ्लैश दिया गया है जो की फेस डिटेक्शन करने में बहुत अच्छा काम करता है.
Display
बात करें इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो इसके डिस्प्ले का साइज 6.6 इंच कि है जिसमे 1612×720 pixels Resolution के साथ HD+ डिस्प्ले दिया गया है.
Processor
बात करें इसके प्रोसेसर की तो इसमें MediaTek Helio G91 चिपसेट के साथ दमदार प्रोसेसर दिया गया है। यह चिपसेट 12 nm प्रोसेसर पर बना है जो कि बजट गेमिंग का दावा करता है।
Ram and Storage
Itel s24 स्मार्टफोन मे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है 8GB रैम के अलावा इसमें 8GB रैम वर्चुअली दिया गया है जिसको मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी के जरिए बढ़ाया जा सकता है जिससे फोन की कॉल रैम 16GB हो जाती है.
Battery
Itel s24 मे 5000 mAh कि बैटरी दी गई है जो की 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है, रिपोर्ट्स की माने तो 18W चार्जिंग आउटपुट के साथ इस बैटरी को फुल चार्ज होने में कम से कम 2 घंटे का समय लगता है।
Name | Features |
Display | 16.76 cm (6.6 inch) HD+ |
Resolution | 1612*720 pixles |
Processor | MediaTek Helio G91 |
Rear camera | 108mp |
Front camera | 8mp |
Ram & Storage | 8gb & 128gb |
Network Type | 5G,4G,3G,2G |
Operating System | Android 13 |
Battery | 5000mAh |
यदि आप लोग एक बजट स्मार्टफोन की खोज कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए एक अच्छा फोन साबित होगा क्योंकि इस रेंज में मार्केट में जितने भी स्मार्टफोन उपलब्ध है उन सब पर itel S24 भारी पड़ने वाला है क्योंकि जितना जबरदस्त फीचर्स इसमें दिया गया और किसी भी फोन में पैसा फीचर उपलब्ध नहीं है यह फोन हाथ में लेने पर प्रीमियम फोन की तरह दिखाई देता है इस फोन को आप लोग Amazon Flipkart और Itel की ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।